Friday, April 13, 2007

नर्मदे हर ! नर्मेदे हर ! -- भाग - १


मैया नर्मदा, मात्र नदी नहीं भारत भूमि की धरा पर बहती भोलेनाथ शिवजी की कृपा धारा है व पवित्रता, उपयोगिता और भारतीय सँस्कारोँ की नदी है। पुराण कालसे नर्मदा का आँचल, तपस्वीयोँ की , योगियोँ की, तपोभूमि रही है।
नर्मदा मैया की पावन स्मृति के संग पवित्र छवि उभरती है एक पहुंचे हुए संत महात्मा की जो हमारे परिवार के आशीर्वाद स्वरूप थे। वे महायोगी थे। श्री मोटाभाई जी  बाल - ब्रह्माचारी थे तथा असंख्य कुलीन व्यक्तियों के गुरु थे। जिनमें मेरे पूज्य पापाजी पण्डित नरेंद्र शर्मा, संगीतज्ञ श्री नीनू मज़ुमदार  जी, उदयपुर महाराणा श्री भवानी जी, जैसळमेर की कुंवारी बा, रेवा की राजकुमारी जी जैसे अनेक महानुभावों  की भक्ति आदरणीय मोटाभाई के श्री चरणों में फलीभूत हुई थी तथा श्री मोटाभाई ने स्वयं उद्घाटित किया था कि उन्होँने पावन नर्मदा मैया के तट पर अत्यंत प्रखर साधना की थी।
श्री मोटाभाई की पवित्र वाणी मेँ उनकी साधना से जुडे कुछ क्षणोँ के बारे मेँ सुनिये ~~" नर्मदा का पवित्र जल बडा मीठा हुआ करता था उन दिनोँ ! परँतु, " मीठा" मैँ उस जल को महज भक्ति या आदर से ही नहीँ कह रहा हूँ - ऐसा था कि उस समय मेँ, जब मैँने नर्मदा माई की गोद मेँ मेरी तपस्या शुरु की थी उस समय माँ नर्मदा के दोनों किनारों पर व आसपास बडा घना जँगल हुआ करता था ! विशाल, हरेभरे घटादार वृक्ष नदी तट के समीप वर्षों से विध्यमान थे उनमें से कुछ प्रमुख प्रजाति के वृक्ष थे जैसे जाम्बु  व आँवला इत्यादि ! यह अधिक  सँख्या मेँ नरमा माई के तट पर पाये जाते थे तथा इन हरेभरे वृक्षों पर मधु मख्कीयोँ के बृहदाकार छत्त्ते टँगे रहते थे जिन से रीस रीस कर कई सारा मधु, नर्मदा माई के शीतल जल मेँ बहुधा घुलमिल जाया करता था ! हम, मैँ व  मुझ जैसे अन्य तपस्वी भाई, प्रातः काल वेला में सूर्य उपासना करने जल मेँ पैठते थे व जल को मुँह मेँ ले कर पी लेते थे!  वह जल बडा ही शीतल व अत्यंत मधुर हुआ करता था। मधुमक्षिकाओं के विशाल छत्तों से रस झर झर कर ताजे मधु के मिश्रण से मिला नर्मदा मैया का वह मीठा शीतल जल, हमेँ अद्भुत  तृप्ति देता था ! सँजीवनी की तरह जीवन दान देता हुआ, शरीर को नई उर्जा देता था ! "
श्री मोटाभाई ९० वर्ष तक जीवित रहे थे । मुझे सौभाग्यवश उनका सानिन्ध्य उनके जीवन के पिछले वर्षोँ मेँ मिला चूँकि वे बम्बई शहर के, पूर्व विले पार्ला उप नगर मेँ अपने फ्लेट मेँ रहे। उन्हेँ नर्मदा नदी की याद, तब भी आती रही !वह मीठा -मधुर शीतल जल उन्हेँ बारबार याद आता रहा,बडे दु:खके साथ वे कहा करते थे कि," यदि  पर्यावरण के दूषण स्वरुप वे पुराने पेडोँ को काट दिया गया हो तब तो वे मधु मख्कीयोँ के छत्ते भी गए तब मेरी नर्मदा माई का जल पहले जैसा मीठा कैसे रहा होगा ? "
पूज्य मोटाभाई का यह कथन, यह सत्य, जो स्वयम पर प्रमाणित हुआ था, हमेँ आज के प्रदूषित समय में घोर आश्चर्य  मेँ डालता है। आधुनिक काल के भारतवर्ष  मेँ कई बडे बड़े विस्मयकारी परिवर्तन हुए हैं ...   हमारी मातृभूमि का स्वरुप काल के प्रवाह के साथ आज अभूतपूर्व रूप से बदल चुका है।  ठीक इसी तरह, नदियाँ और उनके बहाव व तटोँ में भी समयानुसार अभूतपूर्व परिवर्तन होते रहे हैँ। वर्तमान भारत मेँ, " नर्मदा बचाओ आँदोलन " ने पुनः एकबार "नर्मदा" नदी पर लोगोँ का ध्यान केँद्रीत कर दिया है। यदि हम महज भौगोलिक दृष्टि से सोचें तब हमें ध्यान पड़ता है कि मध्य भारत भूमि पर अवस्थित नर्मदा नदी का विशिष्ट स्थान है। उत्तर भारत की महत्वपूर्ण नदियाँ गँगा माई व यमुना जी के पश्चात, मध्य भारतीय माई नर्मदा, की गिनती ही सबसे पूजनीय नदी की तरह लोक मानस के साथ जुडी हुई  है। कहा जाता है कि, नर्मदा " कन्या - कुमारीका नदी " हैँ जबकि, गँगा मैया " सदा सुहागिन नदी " हैँ !
( लेखिका: लावण्या )

6 Comments:

Blogger Unknown said...

wah!
ma'm aapne toh an jaaker lagta hai ki apne jyaan ka pitara khola hai..
sabse acchi baat ye hai ki saare lekh mazedaar hone ke saath-saath
kuch vishist arth rakhe te hain..

12:13 PM  
Blogger Harshad Jangla said...

Lavanyaji

Pretty good blog.
Rightly, we call our rivers 'Maiya'

Rgds.

6:10 PM  
Blogger लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Shukriya Aditi,
Kuch der se uttar de rahee hoon --
Kaise ho ? Asha hai thik thak ho -
Bhaiyya aa gaye to khushi badh gayee hogee hai na ?
Sa sneh,
L

8:56 AM  
Blogger लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Yes, Harshad bhai,
Rivers r truly "Mother " to every Great Living civilization & its waters nourish the Culture !
Rgds,
L

2:31 PM  
Blogger Abhijit Dharmadhikari said...

आपका चिठ्ठा पढकर बहुत शान्ती महसूस हुई।
जिंदगी में एक बार तो रेवामैय्या की परिकम्मा करनेकी ख्वाहिश हैं। आशा करता हूं की जल्द ही नर्मदामैया बुलावा भेजेगी।

प्रणाम।

12:16 AM  
Blogger Unknown said...

Jannkari Ke Liye Aabhar. Aapko koi Narmada Parikrama Ki Nayee Pustak Ki Jaankari Ho to mere EID : vijay_gpandya@yahoo.co.in per bhej Na. Narmade Har.

9:14 PM  

Post a Comment

<< Home