Sunday, April 22, 2007

घुंघरू क्या बोलेँ ?



घुंघरू क्या बोलेँ ?
क्या बोलेँ ? क्या बोलेँ ?
कह दो गोरिया ...
घुंघरु क्या बोले क्या बोले क्या बोले?
लाज लगे, पग रोके,
मुझे देख अकेली,पथ रोके,
पैन्जनीया, मनवा पग रोके पग रोके,
ना शोर मचा, जग जायेगा जग,
बढेगी मोरी उलझन,
ताको वे बोले, ये बोले,
घुँघरु ये बोले!
-- लावण्या

8 Comments:

Blogger Udan Tashtari said...

चित्र और रचना-दोनों बढ़िया.

5:40 AM  
Blogger लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

धन्यवाद समीर भाई !
स -स्नेह,
लावन्या
स स्नेह,
लावण्या

7:32 AM  
Blogger Harshad Jangla said...

Lavanyaji

Wish Ghoonghroo could speak...

Plenty of stories would be unfolded.....

Nice poem.
Rgds.

7:05 PM  
Blogger Divine India said...

मैडम चरणस्पर्श,
नये देश नये रास्तों पर पहले पहल चलना कठीन जान पड़ रहा है इसकारण थोड़ा व्यस्त हूँ…।
बहुत याद कर रहा था आपको और आपकी उत्कृष्टतम रचनाओं को…।
क्या बात कही है…जैसे चित्र हैं वैसे ही उसकी अहसास भरी शाब्दिक व्यंजना…।
अपने ब्लाग पर भी कुछ लिखा है…बहुत दिनों बाद आपके आशीर्वाद की प्रतिक्षा है…।

12:05 PM  
Blogger लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Harshad bhai,
IF the Ghoonghroos could Utter they surely would SING & Reveal
all the RAAZ :)
Very true !!
Rgds,
L

9:04 PM  
Blogger लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

दीव्याभ,
गहरी सम्वेदना रखते हो -
काश जीवन के श्याम धवल के साथ इन्द्रधनुषी रँगोँ को भी जीयोगे तब
जीवन पूर्ण रुपेण परिपूर्ण हो जायेगा !
जीवन यात्रा का हर नया मोड नई उर्जा माँगता है जब मेहनत व लगन से सार्ता काट लोगे तब मुडकर देखने पर
सम्तोष ही होगा - मेरे आशिष सदेव साथ हैँ -
आपके स्नेह व सद्`भाव के लिये कृतार्थ हूँ


अस्तु, स्नेह व आशिष भेज रही हूँ !
-- लावण्या

9:08 PM  
Blogger Unknown said...

lekh padhna toh yahan ek aadat ho gayi..jo chut sakti hai...per aapke geet...wah!dil kush ho jaata hai,aur fir bhaiya ne bilkul sahi kaha hai...
pranam!

2:25 AM  
Blogger लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

aditi,
bahot aabhar aapka ...mere geet pasand aate hain sun ker khushee huee ..
sa sneh,
lavanya

8:54 PM  

Post a Comment

<< Home